Bank Of India Car Loan Details In Hindi : बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कैसे ले?

Bank Of India Car Loan : दोस्तों अगर आप अपनी सपनो की कार लेने के बारे में सोच रहे ही है लेकिन आपके पास रूपयो की कमी है इस कारण आप अपने सपनो की नई कार नही खरीद पा रहे हो,  तो दोस्तो इस समय में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप बैंक ऑफ इंडिया कार लोन (Bank of India car loan) के साथ जुड़कर आसानी से कार लोन ले सकते है |

दोस्ती अगर आप नई या पुरानी और लग्जरी कार लेना चाहते है तो आप BOI car loan आसानी से ले सकते है, इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कैसे लें, Bank of India car loan in hindi, Bank of India car loan Intrest Rate, BOI car loan Intrest Rate, Eligblity, documents इन सब के बारे में जानोगे | कार लोन की प्रोसेस जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें –

Bank Of India Car Loan In Hindi

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है सभी बैंक कार लोन देती है उसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया भी कार लोन देती है यह कार लोन सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है | BOI car loan लेने पर आपको collateral & security देनी होगी दोस्तों अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है | तो बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आकर्षक ऑफर के साथ साथ कम ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करवा देता है |

दोस्तों Bank of India car loan के अंतर्गत आप 2 करोड़ रुपए तक की लोन राशि आवेदक नई या फिर पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए ले सकते हो कार लोन राशि चुकाने के लिए 7 वर्ष का समय मिल जाता है |

Highlight of Bank of india Car Loan

लोन का नाम BOI car loan 
लोन देने वाला Bank of India 
ब्याज दर 7.25% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि 7 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.25% 
डॉक्यूमेंटेशन शुल्क शून्य
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia . co .in
BOI Car Loan

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कितना देती है? (Bank of India Car Loan Amount)

दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की किसी भी बैंक से कार लोन लेने के लिए अप्लाई करने से पहले आप उस बैंक के बारे में पूरी जांच पड़ताल करें | Bank Of India Car Loan पर आपको 2 करोड़ रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से दे देता है |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की ब्याज दर क्या है? (Bank of India Car Loan Intrest Rate)

दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन ले रहे हो तो आपको BOI की ब्याज दर के बारे में भी पता होना जरूरी हैं की आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेगी | Bank Of India Car Loan लेने पर आपको 7.25% का सालाना ब्याज देना होगा |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की समयावधि कितनी है? (Bank Of India Car Loan Tenrue Rate)

दोस्तों Bank Of India Car Loan लेने पर आपको लोन राशि का भुगतान करने किए 7 वर्ष का समय मिलेगा लेकिन किसी भी बैंक से से कार लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में जाने ताकि, आपको पता रहे की जिस बैंक से आप कार लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय देता है |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (Bank Of India Car Loan Prosessing Fees)

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप कार लोन ले रहे हो तो लोन प्रोसेस शुल्क तो लगना ही है | उसी प्रकार आप बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेते है है तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है |  अगर आप नई कार ले रहे है तो आपको लोन राशि का 0.25% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा और आप नई कार ना लेकर पुरानी कार ले रहे है तो Bank Of India Car Loan पर 1% प्रोसेसिंग शुल्क लेता है |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? ( Bank of India Car Loan Required Documents)

BOI car loan लेने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है अगर आपके पास निम्न दस्तावेज है तो आप आसानी से कार लोन ले सकते हैं –

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  •  आवेदन फॉर्म
  •  आईडी प्रूफ 
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण
  • पिछले 6 महीने का बैंक विवरण

Bank Of India Car Loan वेतनभोगी आवेदक के लिए दस्तावेज

  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 या RTR

स्व-नियोजित आवेदक के लिए दस्तावेज-

  • आय की गणना के साथ साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर विवरण
  • पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखा जोखा बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी है? (Bank of India Car Loan Required Eligibility Cretria)

अगर आप BOI Car Loan लेना चाहते है तो दोस्तों आपको निम्नलिखित नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा 

  • Bank of india car loan लेने के लिए वेतनभोगी, पेशेवर, स्व-नियोजित वेतनभोगी कर्मचारी, पेशेवर, स्व नियोजित आवेदक ही आवेदन कर सकते है |
  • भारत के निवासी और अनिवासी दोनों ही आवेदक आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से ज्यादा न हो |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा हो |
  • किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
  • ग्राहक के पास इनकम का कोई साधन हो |
  • बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आवेदक की हर महीने की इनकम 20000 रुपए हो  |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए स्टेटस कैसे चेक करें? (Bank of India Car Loan Status Check)

Bank Of India Car Loan का स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप BOI की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia. co. in पर जाए |
  • उसके बाद Home Page पर आपको Loan Status का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • उसमे कुछ जानकारी दर्ज करके आप अपने कार लोन का स्टेटस चेक कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की विशेषताएं क्या है? (BOI Car Loan Features & Benifits)

  • आवेदक नई, पुरानी कार खरीदने के लिए Bank of India Car Loan का लाभ उठा सकता है
  • वर्तमान समय में Bank of India car loan Intrest Rate 7.25% प्रतिवर्ष है
  • BOI car loan 2 करोड़ रूपये तक का ले सकते है
  • कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है
  • नई कार लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी का 0.25% लगता है
  • सेकंड हैण्ड ( पुरानी कार) कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी का 1% लगता है
  • BOI Car Loan की भुगतान अवधि 7 वर्ष तक होती हैं
  • कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है

बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Bank of India car loan online Apply)

Bank Of India Car Loan Apply करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले Bank of India की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia .co . in पर ही जाना है
  • वेबसाइट पर आने के बाद car loan के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने car loan की पूरी जानकारी दी जाएगी
  • इसके बाद आपके सामने एक loan Application खुलेगी उसे अच्छी तरह से भर लें
  • उसके बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड करें
  • उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करें
  • यह प्रोसेस करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म Riview मे जाता है और आवेदक के दस्तावेजों के सत्यापन की जांच की जाती है
  • अगर आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है
  • लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

 बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Bank of India Car Loan offline Apply)

Bank Of India Car Loan के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी BOI की शाखा में जाए
  • कार लोन के बारे में पूरी जांच पड़ताल करें
  • अब बैंक आवेदन फॉर्म ले ले
  • आवेदन फॉर्म को विधिवत भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें
  • और आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे
  • आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आवेदक के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • अगर सभी दस्तावेज सही पाए जाते है तो लोन राशि अप्रूव हो जाती है
  • लोन राशि को बैंक के द्वारा सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है कि बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कैसे लें, Bank of India Car Loan In Hindi, Boi car loan Intrest Rate, BOI Car loan Required Documents इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार है | धन्यवाद

Leave a Comment