नमस्कार दोस्तों, हम नए ब्लॉगर्स की सबसे बड़ी समस्या हैं, मुफ्त में Keyword Research कैसे करें? क्यूंकि नए ब्लॉगर के पास पैसे की कमी होती है जो की थोडा सा पैसा होता है वो Domain, Hosting में खर्च हो जाता है. या जिनके पास पैसा नहीं है वे भी ब्लॉगिंग में ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनका ब्लॉग सफल होगा या नहीं, इसलिए वे मुफ्त में कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करने के तरीके ढूंढते हैं।
और कुछ ब्लॉगर ऐसे भी हैं जो पैसा लगाना चाहते हैं और अच्छी Keyword Research भी करना चाहते हैं लेकिन फ्री में कीवर्ड रिसर्च करना नहीं जानते हैं। और कुछ नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं या हाल ही में ब्लॉगिंग शुरू कर चुके हैं, जिन्हें यह भी नहीं पता है कि कीवर्ड क्या है या कीवर्ड रिसर्च क्या है और कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे अच्छे टूल क्या हैं।
इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे, Keyword Research In Hindi क्या है, जिसमें मैं आपको कुछ उन्नत खोजशब्द अनुसंधान विधियों के साथ-साथ अपने स्वयं के खोजशब्द अनुसंधान की विधि बताऊंगा।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कौन से बेहतरीन Keyword Research Tools हैं जिनसे आप अच्छी Keyword Research कर सकते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिसमें Free Me Keyword Research Kaise Kare के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
कीवर्ड क्या है? (What Is Keyword)
Google, Youtube या अन्य सर्च इंजन में टाइप करके या बोलकर आप जो कुछ भी सर्च करते हैं उसे Keyword कहा जाता है जैसे “Blog Kaise Banaye” या “Best Mobile” यह एक Keyword है।
किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम जो शब्द बोलते हैं या लिखते हैं वह कीवर्ड होता है, चाहे वह शब्द इंटरनेट पर खोजा जाए या किसी किताब में या आप किसी से पूछें, वे सभी कीवर्ड हैं जैसे – “ब्लॉगिंग क्या है” या “10 की हिंदी Book” ये सभी कीवर्ड हैं।
लेकिन हम यहां ब्लॉगिंग के कीवर्ड की बात कर रहे हैं, चाहे ब्लॉगिंग हो या किताब, दोनों का काम एक ही है, जानकारी देते हुए, वह भी कीवर्ड के ऊपर एक किताब की तरह “funny stories” लिखा होता है जो कि एक कीवर्ड होता है। इसके अंदर “मोटू पतलू की कहानियां” जो एक कीवर्ड है, जिस पर एक कहानी लिखी जाती है, जिसे आप किताब खरीदते समय ही जानते हैं, इस किताब में कौन सी कहानियां हैं, आप कीवर्ड के साथ कैसे जानते हैं।
जिन शब्दों से आप समझ सकते हैं कि इसमें जो लिखा, बताया या दिखाया गया है, वही कीवर्ड कहलाता है, तो अब आप समझ गए होंगे कि कीवर्ड क्या होता है, और इस कीवर्ड को हम इस पोस्ट में रिसर्च करने के बारे में जानेंगे। Keyfree में Keyword Research कैसे करें।
कीवर्ड रिसर्च क्या है? (What is Keyword Research?)
Keyword Research एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हम यह जान सकते हैं कि इस कीवर्ड पर कितना सर्च वॉल्यूम है, यानी कितने लोग इस कीवर्ड को सर्च करते हैं।

जैसे आपको यह जानना है कि कितने लोग “WhatsApp Status से पैसे कैसे कमाएं” सर्च करते हैं, इसकी सर्च वैल्यू कितनी है, तो इसे जानने के लिए आप जो तरीका अपनाएंगे, उसे Keyword Research कहा जाता है।
अब Keyword Research हर किसी के लिए अलग हो सकता है, जिसे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं जैसे कोई सिर्फ search value जानना चाहता है या कोई सिर्फ Keyword की प्रतिस्पर्धा को जानना चाहता है. लेकिन एक ब्लॉगर को किसी भी कीवर्ड का पूरा डेटा चाहिए ताकि वह समझ सके कि जिस कीवर्ड पर वह पोस्ट लिख रहा है वह गूगल में रैंक करेगा या नहीं।
जिसमें उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम, कॉम्पिटिशन cpc और goggle में उस कीवर्ड पर कितने पोस्ट हैं, उन पोस्ट पर कितने बैकलिंक्स बने हैं और उन वेबसाइट का da pa क्या है, वह वेबसाइट कितनी पुरानी है।
इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो एक ब्लॉगर को Keyword Research के समय पता होनी चाहिए, जिसके लिए वह कई तरीके अपनाता है, वो तरीके Keyword Research कहलाते हैं।
तो Free में Keyword Research कैसे करते हैं, यह जानने से पहले हम इन Keywords के बारे में जानेंगे तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Keywords कितने प्रकार के होते हैं।
कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of keywords are there)
दोस्तों कीवर्ड (Keyword) भी कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि एक कीवर्ड बहुत बड़ा होता है, कुछ बहुत छोटा होता है, इसके अलावा भी कई तरह के कीवर्ड होते हैं, जो एक ब्लॉगर के लिए जानना बहुत जरूरी है, तभी आप कर पाते हैं अच्छा खोजशब्द अनुसंधान।
तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं – तो कीवर्ड पांच प्रकार के होते हैं –
- Short Tail Keywords
- Long Tail Keywords
- Short Term Fresh Keywords या Trending Keywords
- Long Term Evergreen Keywords
- LSI Keywords
तो ये कुछ कीवर्ड के प्रकार हैं, अब इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने के बाद ही आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें।
Short Tail Keyword
शॉर्ट टेल Keyword जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, एक छोटा कीवर्ड जैसे मेक मनी, ब्लॉगिंग, यूट्यूब टिप्स आदि सभी शॉर्ट टेल कीवर्ड में आते हैं। जिनकी सर्च वैल्यू बहुत ज्यादा होती है, उनका कॉम्पिटिशन भी ज्यादा होता है, इन कीवर्ड्स पर नए ब्लॉग को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है, आप शॉर्ट टेल कीवर्ड्स को हेड कीवर्ड भी कह सकते हैं, वे कई पोस्ट में अपने आप आ जाते हैं।
जैसे आप कोई पोस्ट लिख रहे हैं, Mobile Se Blog Kaise Banaye उसमें ब्लॉगिंग कई बार आती है, भले ही आपको कीवर्ड न चाहिए और जब आपकी पोस्ट Blog Kaise Banay पर रैंक की जाती है, तो उसे ब्लॉगिंग के साथ-साथ रैंक भी किया जाता है, भले ही वह संख्या के बाद 100 रैंक है लेकिन ये शॉर्ट टेल Keyword कहीं न कहीं काम जरूर करते हैं।
बहुत से नए ब्लॉगर इन छोटे कीवर्ड्स पर पोस्ट लिखते हैं और इससे उनकी पोस्ट रैंक नहीं होती है, भले ही वे उस हद तक पीछे हो जाएं जहां तक यूजर नहीं पहुंच पाता है।
इन Keyword की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यूजर्स के सर्च इंटेंट का पता नहीं चलता है, यूजर क्या चाहता है, जैसे अगर कोई ब्लॉगिंग सर्च कर रहा है, तो उसका मकसद क्या है पता नहीं है, लेकिन वही यूजर एक ही कीवर्ड को थोड़ा बड़ा कर सकता है। . ब्लॉगिंग क्या है सर्च करें तो पता चलता है कि वह ब्लॉगिंग के बारे में जानना चाहता है।
Long Tail Keyword
इसका सीधा सा मतलब है एक लंबा कीवर्ड जिसमें यूजर्स का सर्च इंटेंट दिखाता है कि यूजर वास्तव में क्या चाहता है जैसे ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, ब्लॉग कैसे बनाएं, गूगल से पैसे कैसे कमाए, और फ्री में Keyword Research कैसे करें, यह सब एक है लम्बी पूछ। खोजशब्द।
Long Tail Keywords का Search Volume बहुत ही कम होता है, जिसका कॉम्पिटिशन भी बहुत कम होता है जैसे की Facebook से पैसे कैसे कमाए, लेकिन इस Keyword को थोड़ा बड़ा करिये, Facebook से हिंदी में पैसे कैसे कमाए, इसकी सर्च वैल्यू भी कम हो जाएगी और प्रतिस्पर्धा भी कम होगी। और इस कीवर्ड पर एक नया ब्लॉग भी आसानी से रैंक हो जाता है।
Long Tail Keyword का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपकी पोस्ट Long Tail Keyword पर रैंक करती है, तो बीच में छुपा Short Tail Keyword भी रैंक करता है।
इसलिए नए ब्लॉगर्स को हमेशा Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखने की सलाह दी जाती है जिसे आसानी से रैंक किया जा सके।
Short Term Fresh Keywords या Trending Keywords
शॉर्ट टर्म फ्रेश कीवर्ड वे कीवर्ड होते हैं जिनके खोजकर्ता हाल ही में बढ़े हैं, ऐसे Keyword के खोजकर्ता कुछ दिनों तक रहते हैं, फिर उनके खोजकर्ता बहुत कम या गैर-मौजूद हो जाते हैं।
उदाहरण के लिए – एक फिल्म आने वाली है, उसके कुछ खोजकर्ता हैं, जैसे ही फिल्म इंटरनेट पर आती है, उसके खोजकर्ता कुछ दिनों के लिए बहुत बढ़ जाते हैं, यह खोजकर्ता रहता है फिर यह पूरी तरह से कम हो जाता है या बिल्कुल समाप्त हो जाता है।
ऐसी ही एक खबर भी है, ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिखने से आपकी साइट पर तुरंत काफी ट्रैफिक आता है, लेकिन बाद में वह खत्म भी हो जाती है, गूगल ट्रेंड में आपको ऐसे Keyword ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिसमें किसी कीवर्ड के सर्च करने वाले लाखों करोड़ में होते हैं, ज्यादातर नई साइट ऐसे कीवर्ड्स पर काम करती है जो रोजाना सैकड़ों पोस्ट लिखते हैं।
ऐसे Keyword पर काम करना किसी एक व्यक्ति के लिए आसान नहीं होगा, और न ही कोई नई साइट इन कीवर्ड पर रैंक करती है, दैनिक जागरण, आज तक, अमर उजाला केवल यह साइट ऐसे कीवर्ड पर काम करती है और यह हमारे जैसे ब्लॉगर्स को रैंक भी कर सकती है। नहीं तो जब आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें का काम करते हैं तो इन कीवर्ड्स को सेलेक्ट न करें।
Long Term Evergreen Keywords
Long Term Evergreen Keywords ये वो Keyword हैं जिनके Searcher किसी भी समय एक जैसे ही रहते हैं, ये Keywords Long Term के साथ-साथ Evergreen भी हैं, उदाहरण के लिए Mobile Se Blog कैसे बनाते हैं, Instagram से पैसे कैसे कमाए यह वो Keyword है जो 12 मासिक खोजें। ऐसे कीवर्ड हमारे जैसे ब्लॉगर्स के लिए ही होते हैं, जो आपको कभी भी ट्रैफिक देते रहते हैं, ऐसे कीवर्ड सभी नए या पुराने ब्लॉग के लिए अच्छे माने जाते हैं, आपको भी इसी तरह के कीवर्ड पर ब्लॉग लिखना चाहिए।
बहुत से लोग सोचते हैं कि वे ऐसे Keyword पर जल्दी रैंक कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, आज हर ब्लॉगर इस बात को समझता है, ऐसे में नए ब्लॉग को ऐसे कीवर्ड पर रैंक करना आसान नहीं है।
लेकिन ऐसे कीवर्ड के लिए प्लस पॉइंट यह है कि आज आपने ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिखा है, चाहे वह आज रैंक हो या न हो, लेकिन अगर कल रैंक किया जाता है, तो आपको वहां से नियमित ट्रैफिक मिलता है।
और ऐसे पोस्ट को बार-बार अपडेट करके आपको रैंकिंग में भी लाया जा सकता है। ऐसे Keyword से आप जान सकते हैं कि Google वास्तव में किस तरह के पोस्ट को रैंक करता है और ऐसे कीवर्ड आपके Domain Authority को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
LSI Keywords
LSI Keyword किसी भी पोस्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, ये ऐसे Keyword होते हैं जो आपके Main Keyword से मिलते जुलते होते हैं मतलब फोकस कीवर्ड, जिसे सपोर्टिंग कीवर्ड भी कहा जाता है।
जिसका अंग्रेजी में पूरा नाम Latest Semantic Indexing है, जिसे Thematic Keywords भी कहा जा सकता है।
LSI Keywords का एक उदाहरण है जैसे मैं एक पोस्ट लिख रहा हूँ Blog कैसे बनायें मैं Free Blog में LSI Keywords का उपयोग कर सकता हूँ जो मुझे इस पोस्ट को रैंक करने में बहुत मदद करेगा।
या अगर आपको ऐसा कोई LSI Keyword नहीं मिल रहा है, तो आपको कुछ LSI Keywords खोजने या बनाने होंगे। LSI Keywords को खोजने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने main Keyword को Google में सर्च करें और नीचे जो भी प्रश्न आप देखते हैं उन्हें LSI Keywords माना जाता है। .
उदाहरण के तौर पर अगर आपको SEO का LIC Keyword चाहिए तो LIC Keyword कुछ इस तरह होगा – SEO Kya Hai, SEO कितने प्रकार का होता है, SEO क्यों जरुरी है, SEO कैसे करें।
खोजशब्द अनुसंधान के क्या लाभ हैं? (What are the benefits of keyword research)
1. अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाने और अच्छी रैंकिंग पाने के लिए कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है।
2. कीवर्ड रिसर्च उस कीवर्ड का कॉम्पटीशन और सर्च वॉल्यूम दिखाता है, जिससे आप अपनी पोस्ट को बेहतर बना सकते हैं।
3. यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक और रैंकिंग को बढ़ाने में बहुत मदद करता है।
4. एक अच्छा कीवर्ड रिसर्च आपके ब्लॉग को लोकप्रिय बना सकता है
5. जब आप अच्छी कीवर्ड रिसर्च करते हैं, तो आप टारगेट विजिटर्स से जुड़ सकते हैं, जो आपके ब्लॉग को विकसित करने में बहुत मदद करता है।
6. केवल कीवर्ड रिसर्च करके ही आप किसी कीवर्ड का प्रतिस्पर्धी विश्लेषण बेहतर तरीके से कर पाते हैं।
7. जब आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करती है तो आपकी डोमेन अथॉरिटी और आपकी साइट पर बैकलिंक्स की संख्या भी बढ़ने लगती है।
8. कीवर्ड रिसर्च से आप अपने प्रतियोगी को जानते हैं, जिससे आप उनसे बेहतर पोस्ट लिख सकते हैं।
कीवर्ड रिसर्च फ्री में कैसे करें? (How to do Keyword Research for Free)
Keyword Research करने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर आप जाकर अपने कीवर्ड डालकर सर्च करेंगे तो वह वेबसाइट आपको उस कीवर्ड का पूरा डेटा दिखाएगी। लेकिन इनमें से कुछ कीवर्ड रिसर्च की वेबसाइट फ्री हैं, जिनमें आपको पैसे नहीं देने होते हैं, लेकिन कुछ पैड ऐसे होते हैं जिनमें आपका पैसा खर्च होता है, जिसके बारे में आप विस्तार से जानेंगे।
लेकिन इन वेब साइट्स के अलावा हिंदी में Keyword Research के कई तरीके हैं, जिनके जरिए आप बिना किसी रुकावट के आजीवन कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि उन सभी कीवर्ड रिसर्च को एक-एक करके कैसे करें।
फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स के साथ कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? (How to do Keyword Research with Free Keyword Research Tools)
दोस्तों फ्री का नाम सुनते ही बहुत से लोग आते हैं, यह बिल्कुल फ्री है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि कोई भी Keyword Research Tool पूरी तरह से फ्री नहीं होता है। इसमें कुछ लिमिट होती है लिमिट भरकर आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, इससे ज्यादा करने के लिए आपको पैसे देने होंगे।
Best Keyword Research Tools
- Ahrefs
- SEMrush
- UberSuggest
- Moz Pro
- Screaming Frog SEO Spider
- Mangools KWFinder
- Majestic
- Searchmetri
- cscognitiveSEO
कीवर्ड रिसर्च कैसे करें टिप्स (How To Do Keyword Research Tips)
दोस्तों किसी कीवर्ड टूल से Keyword Research करते समय हर टूल एक ही कीवर्ड के लिए अलग-अलग डेटा दिखाता है। इसी तरह आप जितने भी कीवर्ड रिसर्च टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, आपको हर टूल में एक ही कीवर्ड के बारे में अलग-अलग जानकारी मिलेगी।
जैसे जब आप SEMrush में कोई कीवर्ड सर्च करते हैं तो यह 4 की कठिनाई दिखाता है, इसका मतलब है कि यह कीवर्ड रैंक करना आसान है, वही कीवर्ड किसी अन्य टूल से सर्च करने पर 40 की कठिनाई दिखाता है, जिसका मतलब रैंक करना आसान नहीं है। ऐसे में एक नए ब्लॉगर के लिए यह जानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा कीवर्ड टूल सही माना जाता है, कौन सा डेटा सही है।
बहुत से लोगों को यह दिखाई देने वाली जानकारी गलत लगती है, तो वे केवल लोकप्रिय कीवर्ड टूल में विश्वास करते हैं, लेकिन मैं अपने सर्च एक्सपीरियंस के आधार पर बता रहा हूं कि Ahrefs और SEMrush दो लोकप्रिय टूल हैं लेकिन उनका डेटा भी बिल्कुल सही नहीं है।
या अगर सही भी होता तो आज की तारीख का डेटा नहीं होता, वे एक महीने या दो महीने पहले का डेटा दिखाएंगे, उदाहरण के लिए, semrush में “गांव में पैसे कैसे कमाएं” कीवर्ड खोजें। इस Keyword पर कोई सर्च वॉल्यूम आपको नहीं बताएगा, लेकिन इस कीवर्ड को दूसरे टूल में सर्च करें, आपको 440 का सर्च वॉल्यूम दिखाई देगा, अब आप गूगल में जाकर जानें कि क्या गलत है या सही।
इस कीवर्ड को सर्च करें, रिजल्ट में जो टॉप वेब साइट आई उसका पोस्ट देखें, पोस्ट के नीचे कमेंट देखें।
यदि Keyword पर Search Volume नहीं होता तो उन Posts पर Traffic नहीं आता था, अब ऐसे में कौन सा Tool सही माने और कौन गलत, ये बात मुझे अब तक समझ में नहीं आई.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Semrush टूल में आप किसी भी कीवर्ड को हिंदी में लिखकर सर्च नहीं कर सकते यह हिंदी में कुछ भी नहीं बताता जैसे यह आपको फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करना है यह नहीं बताएगा लेकिन इसे अंग्रेजी कहा जाता है जैसे “फ्री Me Keyword Research Kaise Kare” बेहतर परिणाम देता है
नए ब्लॉगर्स के लिए कीवर्ड रिसर्च करते समय इन बातों का ध्यान रखें
दोस्तों Free Keyword Research के लिए आपको हमेशा नए ब्लॉग में लॉन्ग टेल कीवर्ड चुनना होता है जिसका मासिक सर्च वॉल्यूम 200 से कम हो और कॉम्पिटिशन डिफिकल्टी 15 से कम हो। क्योंकि छोटे कीवर्ड और उच्च खोज मात्रा वाले उच्च कठिनाई वाले कीवर्ड पर नई साइट को रैंक करना आसान नहीं है।
अपने ब्लॉग पोस्ट को new Fresh कीवर्ड पर लिखें, जिसे यूजर्स के सर्च इंटेंट को ध्यान में रखते हुए लिखा जाना है। मैंने कई नए ब्लॉगर देखे हैं, वे ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिखते हैं जिनका सर्च वॉल्यूम 0 होता है, वे केवल यूजर्स के सर्च इंटेंट को ध्यान में रखते हैं। और ऐसे कीवर्ड गूगल में आसानी से रैंक हो जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे सर्च वॉल्यूम भी आ जाता है।
ऐसे कीवर्ड भविष्य के समय को देखते हुए लिखे जाते हैं, जैसे कि कोई मोबाइल लॉन्च होने वाला हो, उस समय उसका सर्च वॉल्यूम नहीं होता या बिल्कुल भी कम नहीं होता, लॉन्च होते ही इसकी सर्च वॉल्यूम काफी बढ़ जाती है।
Conclusion – How to do Keyword Research for Free 2022
तो इस तरह से आप Free या Paid Keyword Research Tools का इस्तेमाल करके Keyword Research कर सकते हैं, मेरी राय में Paid Tools, खासकर Acharf और Semrush जैसे Tools को लेना सही है।
इन कीवर्ड रिसर्च टूल्स से एक नया ब्लॉगर भी आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकता है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?
यह जानकारी फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी राय जरूर दें, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें।
यह भी पढ़े – ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें 2022 में | Blogging Kaise Shuru Kare
अधिक पढ़े – SEO क्या है : ऑन पेज एसईओ क्या है और कैसे करे | What is On Page SEO in Hindi 2022?
इन्हे भी पढ़े – Backlinks क्या है ? : High Quality Backlinks Kaise Banaye in Hindi 2022