Moj App से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों Moj का मतलब सिर्फ मस्ती है, जोक्स, लेकिन जब इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है, तो यह कोई मजेदार से बिल्कुल कम नहीं है, आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है Moj App Review in Hindi करने जा रहे हैं अब आप जानेंगे कि Moj क्या है और यह कैसे काम करता है Moj App Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों जब भी Moj की बात सामने आती है तो हम सबसे पहले अपने दोस्तों को ही याद करते हैं,चाहे वो दोस्त हो या इंटरनेट से हो या फिर हमारी असल जिंदगी से,लेकिन यह भी सच है कि आजकल सबसे ज्यादा मजा इंटरनेट पर ही हो रहा है, फिर चाहे वह किसी को हंसाने का ही क्यों ना हो या फिर पैसे के लिए हो या पैसे कमाने के लिए, क्योंकि आजकल इंटरनेट से मौज-मस्ती करके आसानी से पैसा कमाया जा रहा है।
लेकिन आप आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानोगे की हम Moj App से मस्ती करने के तरीके के साथ-साथ Moj App se paise kaise kamaye क्योंकि आज भी बहुत से लोग Moj के बारे में नहीं जानते कि Moj क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए। दोस्तों अगर आप Moj के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, इसमें Moj क्या है, Moj App se paise kaise kamaye, इसकी पूरी जानकारी दी जायगी, जिससे आपको Moj App Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके मिल जायेंगे तो आइए सबसे पहले जानते हैं मौज एप क्या है ?
What is Moj App – What is Moj App in Hindi 2022?
साथियों Moj App भी एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग App है जिसमें आप दूसरे के वीडियो देख सकते हैं और अपने शॉर्ट वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, उसे Edit कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं और इससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इस Moj App की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपको 15 से अधिक अलग अलग भाषाएं मिलती हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी से लेकर भोजपुरी, मराठी, राजस्थानी, गुजराती आदि भाषाएं हैं। जहां आप इन सभी भाषाओं में वीडियो देख सकते हैं और इन भाषाओं में वीडियो भी आसानी से बना सकते हैं।
यहां वीडियो बनाने वाले creators को उनके वीडियो शेयर करने के पैसे भी मिलते हैं, जिसके लिए आपको बस इतना करना है कि इस Moj App में खुद को एक क्रिएटर के तौर पर अप्लाई करें और अपना Video बनाएं और शेयर करें, जिसके बाद आप कई तरह से Cash Reward प्राप्त कर सकते हैं।
इसे Moj App को Share Chat Application के द्वारा लॉन्च किया गया है जो पूरी तरह से Made in India शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसकी मदद से आप शॉर्ट वीडियो के माध्यम से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं या यहां तक कि लोग वीडियो देखने का आनंद भी अच्छी तरह से ले सकते हैं।
इस Moj App को Tik-Tok का सबसे अच्छा Option माना जाता है क्योंकि Tik-Tok के बंद होने के बाद इस ऐप को लॉन्च किया गया था जिसमें Tik-Tok जैसे सभी Option दिए गए है, जो Youtube Short और Instagram Reels की तरह ही काम करते हैं।
ऐसे तो Youtube की तरह Ads Monetization की सुविधा उपलब्ध नहीं है, फिर भी आपको इस Moj में पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके मिलेंगे जिनमें साप्ताहिक प्रोत्साहन के साथ कमाई करना, ब्रांड सहयोग से कमाई करना और क्रिएटर रेफरल प्रोग्राम से कमाई करना आदि इसमें शामिल हैं।
Moj App को Google Play Store पर अब तक 4.2 की अच्छी रेटिंग मिली है और इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड और इस्तेमाल कर चुके हैं, इससे आपको पता चल गया होगा कि Moj कितना लोकप्रिय है।
तो इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Moj App क्या है तो चलिए अब जानते हैं Moj App कैसे डाउनलोड करते हैं और इसमें Account कैसे बनाते हैं तो Moj में Short Videos अपलोड करके पैसे कमाने के तरीके पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे
Moj App Download कैसे करे?
दोस्तों Moj App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह App playstore पर उपलब्ध है जहाँ से आप आसानी से अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस playstore में जाना है और सर्च बार में Moj App टाइप करके search करना है, अब आपको यह App दिखाई देगा और उसी पर आपको Install का Option मिलेगा जिस पर आपको एक बार Click करना है, अब यह moj ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल हो गया है।
Moj App में अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों Moj App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक Account (Sign Up) बनाना होगा, अगर आप Moj से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं, अगर आपने Moj App को सिर्फ मनोरंजन के लिए Download किया है, तो sign up की जरूरत नहीं है।
- Step 1. जब आप Moj App डाउनलोड कर लें तो आपको उसे Open करना होगा जहां पर आपको सबसे पहले lengues चुनने का option मिलेगा, फिर उस भाषा को चुनें जिस भाषा में आप वीडियो देखना चाहते हैं या फिर लोगों को वीडियो दिखाना चाहते हैं।
- Step 2. ऐसा करते ही आपको इस Moj में बहुत से छोटे-छोटे वीडियो दिखाई देंगे, जिन्हें आप अपने मनोरंजन के लिए देख सकते हैं, जिसमें कुछ Funny, Comedy किस्म के वीडियो देखने को मिलेंगे
- Step 3. अब यहां से अकाउंट बनाने के लिए आपको Profile के विकल्प पर Click करना होगा
- Step 4. जैसे ही आप Profile के Option पर Click करेंगे आपको Account Create करने के तीन Option दिखाई देंगे Facebook, Google और Mobile Number जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।
- चरण 5. यहां से आप किसी एक विकल्प के माध्यम से अपना खाता बना सकते हैं, मैं यहां Google के साथ जारी रखें का चयन करूंगा
- Step 6. जैसे ही आप Google के साथ जारी रखें पर क्लिक करते हैं, आपकी ईमेल आईडी दिखाई देगी, चाहे आपने अपने मोबाइल पर कितनी भी ईमेल आईडी बनाई हो, बस उनमें से एक पर क्लिक करें, आपका खाता बन जाएगा।
नोट – यहां अगर आप मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बनाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है जिसे आपको वेरिफाई करना होता है और अगर आप फेसबुक के जरिए अकाउंट बनाते हैं तो फेसबुक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा।
तो इस तरह से आप तीनों तरीकों से अपना Moj App Account बना सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि इस Moj App में Video कैसे Upload करते हैं?
Moj App में Video बनाकर शेयर कैसे करे?
दोस्तों Moj App से वीडियो बनाना बहुत ही आसान है जहाँ आप इस Moj ऐप में सीधे अपने कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और एडिट करके इस Moj ऐप में शेयर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसका तरीका।
- Step 1. Moj App से Video बनाने के लिए सबसे पहले Moj को open करें और नीचे दिए गए option में plus (+) icon पर क्लिक करें।
- Step 2. प्लस आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल का कैमरा स्टार्ट हो जाता है जिससे आप कोई भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- Step 3. फिर आप इस वीडियो में एडिटिंग कर सकते हैं जहां आप किसी भी फिल्टर का इस्तेमाल करके वीडियो को और आकर्षक और शानदार बना सकते हैं, यहां आपको कुछ एडिटिंग के विकल्प भी मिलेंगे।
- Step 4. फिर आप इस Moj ऐप में इस वीडियो को अपने दोस्तों को आसानी से साझा कर सकते हैं, यहां आपको वीडियो साझा करने और गैलरी से पहले से बनाए गए वीडियो को साझा करने का विकल्प मिलता है, जो भी आपको पसंद हो। इस्तेमाल कर सकते है
Moj App में Creator बनकर पैसे कमाए
दोस्तों Moj App में पैसे कमाने के लिए आपको तीन Option मिलते है जो इस प्रकार है
- Earn with Weekly Incentives
- Earn with Brand Collabs
- Earn with the Creator Referral Program
लेकिन ये तीनों विकल्प केवल क्रिएटर्स के लिए हैं, यानी इन तीन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आप पहले Moj ऐप में खुद को क्रिएटर के तौर पर रजिस्टर करेंगे, तभी आप इन तीनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
Moj App में खुद को क्रिएटर के तौर पर रजिस्टर करने के भी कुछ नियम हैं, जिनका पालन करके आप Moj ऐप में क्रिएटर बन सकेंगे तो आइए जानते हैं इसके लिए क्या है नियम और Moj ऐप में आप क्रिएटर कैसे बनते हैं
Moj App में Creatore के लिए Apply कैसे करे?
दोस्तों Moj App में Creator के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है लेकिन इसकी कुछ टर्म एंड कंडीशन (नियम) हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
- Step 1. सबसे पहले आपको अपना Moj ऐप खोलना है और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है, यहां आपकी पूरी प्रोफाइल दिखाई देगी और ऊपर आपको क्रिएटर्स के लिए आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
- Step 2. यहां आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है जहां आपको अपने पेज पर Complete Application का विकल्प दिखाई देगा और उसके नीचे आपको Creators को लागू करने के कुछ नियम और शर्तें दिखाई देंगी जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
यहां मैं कुछ टर्म एंड कंडीशन के बारे में बात करता हूं, सबसे महत्वपूर्ण आप क्रिएटर्स के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आप इस Moj ऐप में एक महीने में कम से कम 5 वीडियो अपलोड करेंगे, जिसमें कम से कम एक वीडियो इस Moj ऐप को रिकॉर्ड करके अपलोड किया जाता है। क्या होगा
इसके अलावा आपका वीडियो यूनिक होना चाहिए, कॉपी रेन नहीं, इसके अलावा भी कई नियम हैं जो आप इस Moj ऐप में खुद पढ़ सकते हैं।
- स्टेप 3. अगर आप इन सभी नियमों को पूरा करते हैं तो कम्पलीट एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें, अब अगले पेज पर आपको कुछ विकल्प चुनकर आवेदन जमा करना है जैसा कि आप तस्वीर में दे सकते हैं।
तो इस तरह से आप Moj App में Creators के लिए आसानी से Apply कर सकते हैं और Moj App से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं पैसे कमाने के कुछ और तरीके जो कि तीसरे पक्ष के उत्पादों को बढ़ावा देकर कमाए जा सकते हैं।
निष्कर्ष – Moj App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2022
तो दोस्तों ये थी Moj के बारे में कुछ जानकारी जिसमे आपने सीखा Moj क्या है, कैसे काम करता है जिसमे मैंने आपको Creator बनकर पैसे कमाने के लिए Moj Account बनाया और Moj App Se Paise Kaise Kamaye के और भी कई तरीके बताया गया है।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए Moj App Review in Hindi में मददगार साबित होगी जो आपको भी अच्छी लगी होगी जिससे आप Moj से पैसे कैसे कमाए और अच्छे से समझ पाएंगे जिससे आप भी आसानी से इससे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को पता चल सके कि Moz ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और कोई समस्या या सुझाव है।
यह भी पढ़े – Tiki App से पैसे कैसे कमाएं | 50 हजार
यह भी पढ़े – Gromo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए